खुद की गोद भरने के लिये दूसरी मां की गोद कर दी सूनी

कानपुर। बच्चा न होने का दंश झेल रही महिला ने अपनी सूनी गोद भरने के लिये दूसरी मां की गोद को सूना करने का गुनाह कर डाला। पर वह भूल गयी की उसका यह गुनाह उसे जेल की सलांखों के पीछे पहुंचा देगा। 29 मार्च को बेकनगंज मार्केट से पांच साल की बच्ची को बहला फुसला कर अपहरण करने वाली इस महिला को दिन रात मशक्कत करके बेकनगंज पुलिस ने आखिरकार दबोच कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। अपनी बच्ची को पाकर जहां परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छल्लक आये तो उन्होंने पुलिस टीम को फूल माला पहना कर धन्यवाद किया। मजूदरी करके बच्चे पालने वाले परिवार की पांच साल की मासूम बेटी का 29 मार्च को चांद रात वाले दिन एक नकाबपोश महिला ने किडनैप कर लिया था। डीसीपी सेंट्रल ने बेकनगंज इंस्पेक्टर मतीन खान, एसआई शुभम सिंह, करनपाल, हेमन्त राही, रितेश समेत उनकी टीम को लगाया था। टीम ने बेकनगंज में त्रिनेत्र योजना में लगे कैमरों की फूटेज खंगालनी शुरू की तो नकाबपोश महिला बच्ची को ले जाती दिखी। पुलिस ने पांच दिन तक जिस आटो से महिला गयी थी उसके चालक को खोज कर बेकनगंज, यतीमखाना, बड़ा चौराहा, मूलगंज, कैंट, से लेकर जाजमऊ तक कैमरे खंगाले। करीब साढे चार सौ कैमरों की फूटेज खंगालते हुए गंगा पार वलीनगर तक पहुंची। यहां लोगों से पता चला कि एक महिला जिसके बच्चे नहीं हो रहे थे वह किसी बच्ची को लेकर आयी है। पुलिस ने देर रात बच्ची को बरामद कर महिला को दबोच लिया।बच्ची के परिजनों को जैसे ही पता चला कि बच्ची मिल गयी वह सीधे थाने पहुंचे। पुलिस टीम को माला पहना कर गरीब परिवार ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अगर पुलिस उनकी बच्ची को नहीं खोजती तो उनके परिवार की खुशियां कभी न लौटती। आरोपित महिला साकिरा ने पुलिस को बताया कि उसके बच्चे नहीं हो रहे थे जिससे ससुराल और समाज के लोग ताने देते थे जिससे वह यह कदम उठाने को मजबूर हो गयी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर