बुलंदशहर में दबंगों का कहर: युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

बुलंदशहर। दबंगों ने राह चलते युवक को सरेआम जमकर पीटा और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की कार्रवाई और जाँच शुरू कर दी है।

मामला बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के कस्बा गुलावठी में पीर खां मोहल्ले का है, जहां अयान नाम का युवक अपने दोस्त के साथ गुजर रहा था, तभी रास्ते में बैठे एक परिचित युवक से अयान ने हाल-चाल पूछ लिया, इतनी ही बात से क्षुब्ध होकर आरोपी ने अयान को गाली दी और अपने अन्य साथियों के साथ अयान के साथ मारपीट कर दी।

मारपीट से घायल अयान ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले की पुलिस में शिकायत की है, गुलावठी कोतवाली पुलिस ने घायल अयान का मेडिकल कराकर उपचार कराया और आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक का कहना है कि तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है, घायल का मेडिकल और उपचार कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुट गई है। आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर