महराजगंज: ननिहाल में आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

[ मृतक की फाइल फोटो ]

पनियरा, महराजगंज। क्षेत्र के ग्राम पंचायत माधोनगर के प्रदुम्मन सिंह टोला पर अपने नन्हीहाल में आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

खबर के अनुसार गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजाबारी जसवाल निवासी सुर्यभान सिंह पुत्र चरण सिंह उम्र करीब 24 वर्ष माधोनगर निवासी अपने मामा विनोद सिंह व संजय सिंह पुत्र सुदामा सिंह के घर आया था बड़ी मामी सोनी के मुताबिक रात में खाना खाकर सोया हुआ था सवेरे शौचालय में गया देर तक बाहर नहीं निकाला आवाज लगाने पर कोई जबाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दिया।

चौकी इंचार्ज मुजुरी मनोज कुमार यादव ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छः बजे एक सोनी पत्नी विनोद सिंह नामक महिला चौकी पर आई और बताया कि उसके सौचालय में एक व्यक्ति अचेत पड़ा है।

वहां पहुंचने देखा गया कि लोग शौचालय का दरवाजा तोड़ कर उसे बाहर निकाल कर लेटा दिए थे ।शौचालय के बाहर लेटा हुआ था एंबुलेंस को बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा भेजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके दोनों मामा विनोद सिंह बाम्बे व संजय सिंह बंगलौर में रहकर रोजी-रोटी कमा रहे हैं । घर पर मामियां अकेली थीं।

जबकि मृतक के पिता चरण सिंह ने बताया कि वह तीन रोज से घर से निकला था शनिवार की सुबह उसकी मामी सोनी व पुलिस ने फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई के लिए तहरीर दूंगा । मृतक अपने घर में बड़ा था उससे छोटा एक भाई सुर्य प्रताप 22 वर्ष व एक बहन है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर सी कुछ बताया जा सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर