हरदोई : गैंगस्टर अधिनियम में वांछित 10 हजार का ईनामी गिरफ्तार

हरदोई। पुलिस ने गिरोह बनाकर चोरी व अन्य जघन्य अपराध करने वाले गैंगस्टर अधिनियम में वांछित 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त पर शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में कई एफआईआर दर्ज हैं।

एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा विभाग में आपराधिक घटनाओं के खुलासे के लिए दबाव बनाए जाने के कारण संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस अपराधियों को ढूंढ़ने में लापरवाही नहीं बरत रही है। जानकारी के अनुसार, 17 मार्च 2025 को थाना प्रभारी शाहाबाद द्वारा अभियुक्त सलमान पुत्र इसरार, निवासी ग्राम जमूरा, थाना मंझिला सहित पांच अन्य अभियुक्तों के खिलाफ आर्थिक और भौतिक लाभ के उद्देश्य से संगठित गिरोह बनाकर चोरी और अन्य जघन्य अपराध करने व समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के संबंध में थाना शाहाबाद पर गैंगस्टर अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत की गई थी।

शनिवार को थाना पाली पुलिस ने नामजद अभियुक्त सलमान पुत्र इसरार, निवासी ग्राम जमूरा, थाना मंझिला को गिरफ्तार किया। एसपी द्वारा सलमान की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। अभियुक्त पर शाहाबाद थाने में तीन एफआईआर भी दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पाली और दो सिपाही शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें