लखनऊ: बेख़ौफ़ चोरों का आतंक जारी

लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में बैखोफ चोरों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चोरी की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है।

हुलासखेड़ा गांव में चोरों ने एक बार फिर बड़ा हाथ साफ किया। इस बार चोरों ने अधिवक्ता, होमगार्ड और रिटायर्ड सहायक कंपनी कमांडर के घरों को निशाना बनाया।

चोर छत के रास्ते तीनों घरों में घुसे और करीब चार लाख की नगदी और 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।

गौरतलब है कि 2014 में भी इन तीनों घरों में बड़ी चोरी हुई थी, लेकिन तब भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई थी।

सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर