369 महिला परिचालकों की परिवहन निगम की बसों में होगी भर्ती, 11 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला

हरदोई। महिला सशक्तीकरण को लेकर उप्र राज्य परिवहन निगम संविदा पर महिला परिचालकों की भर्ती करेगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम हरदोई क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला परिचालक भर्ती में आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की महिलाओं, कौशल विकास निगम से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड महिलाओं को जिनकी शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट एवं ट्रिपल सी सर्टिफिकेट धारक को ही भर्ती किया जाएगा।

एनसीसी का बी सर्टिफिकेट, भारत स्काउट एवं गाइड का राज्य अथवा राष्ट्रपति पुरस्कार धारक महिला अभ्यर्थी को पांच प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा। संविदा पर महिला परिचालक की भर्ती को लेकर 11 अप्रैल को हरदोई डिपो बस स्टेशन पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। संविदा परिचालक की भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन एवं आफ लाइन आवेदन कर सकती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें