
भास्कर ब्यूरो
प्रयागराज। गुरुवार की शाम शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने एक परिवार की खुशियों को हमेशा के लिए गम में बदल दिया। तेज रफ्तार हाईवा ट्रक की चपेट में आकर बीएससी छात्र सौरभ सिंह (20) की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त प्रदीप पाल (20) जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।
प्रयागराज शंकरगढ़ के बसहरा उपरहार निवासी सौरभ सिंह अपने दोस्त प्रदीप पाल के साथ बाइक से शंकरगढ़ जा रहा था।वह दोस्त के इलाज के लिए दवा लेने निकले थे, पहले वह कल्याणपुर से बसहारा गया, जहां पर डॉक्टर नहीं मिले जिस कारण वह रानीगंज स्थित एक अस्पताल में दिखाने जा रहे थे। इसबीच रास्ते में कल्याणपुर के पास एक बेकाबू हाईवा ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और दोनों दोस्त सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े। मौके पर मची चीख-पुकार के बीच राहगीरों ने तुरंत परिवार को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में दोनों को सीएचसी शंकरगढ़ ले गए, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और रात होते-होते सौरभ ने दम तोड़ दिया।
सौरभ घर का इकलौता चिराग था और अपने परिवार की आखिरी उम्मीद था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका था। घर में बस उसकी एक छोटी बहन बची है। मां अनारकली की ममता का आखिरी सहारा छिन जाने से घर और गांव में मातम पसरा है।
एसओ ओमप्रकाश ने बताया कि हाईवा ट्रक का पता लगा लिया गया है। घरवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।