
भास्कर ब्यूरो
तरयासुजान,कुशीनगर। सेवरही विकाश खण्ड के ग्राम सभा बाकखास में दोपहर चुल्हे से निकली चिंगारी से सात घर खाक हो गया। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर पाया काबू जा सका मौके पर पहुंची पुलिस बल ने घटना का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार गांव में अमरजीत प्रसाद के घर दोपहर भोजन बनाने के दौरान चुल्हे के चिंगारी से आग लग गई देखते ही देखते आग बिकराल रूप धारण कर ली जिससे ओमप्रकाश, ललन, रामा प्रसाद, मंटू, अशोक, महेश प्रसाद का घर जलकर राख हो गया आग के लपटों को देख ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में जुट गये पर आग की विक्रालता इतनी भयावह थी की सभी प्रयास विफल रहे और देखते ही देखते सभी घर राख में तब्दील हो गये।
ग्रामीणों ने आग के लगने की सूचना फायर विग्रेड को दिये पर आग के बुझने तक टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी सूचना के आधार पर मय फोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष तरयासुजान राज प्रकाश सिंह ने यथा संभव ग्रामीणों संग आग पर काबू पाने का प्रयास किया मौके पर पहुचे पूर्व ग्राम प्रधान शम्भू यादव ने खाद्य सामग्री के साथ कपड़ा व साड़ी देकर सहायता प्रदान किया।