प्रयागराज : चैत्र नवरात्रि पर भक्तिमय आयोजन, मंदिरों में गूंजेगा रामायण पाठ व भजन संध्या

प्रयागराज। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर जनपद के विभिन्न हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में भक्तिमय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 5 एवं 6 अप्रैल को प्रातः 11बजे से अखण्ड रामायण पाठ, सुंदरकाण्ड एवं भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

इन कार्यक्रमों का आयोजन विशेष रूप से निम्नलिखित प्रमुख मंदिरों मां अलोपी देवी मंदिर,मां कल्याणी देवी मंदिर,श्री हनुमान जी मंदिर, काली सड़क,श्री शिव हनुमान जी मंदिर, ग्राम गोहरी,प्राचीन हनुमान जी मंदिर, बखशेड़ा सिकंदरा बहरिया,श्रीराम हनुमान मंदिर, बगरहा करछना,श्रीराम मंदिर, बलापुर करछना,श्री हनुमान मंदिर, बंधवा मेजा,श्री हनुमान मंदिर, समहन टिकुरी मेजा, श्री हनुमान जी मंदिर, करमा बाजार बारा में आयोजित किया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्रा ने इन कार्यक्रमों के भव्य आयोजन हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसरों में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है।आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लें और भक्तिमय वातावरण का आनंद लें। यह अवसर आध्यात्मिक उन्नति और परमात्मा के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का उत्तम समय है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर