मीरजापुर को स्वच्छ भारत मिशन में यूपी में पहला स्थान मिला

मिर्जापुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर में सफाई एवं अन्य संबंधित शिकायतों के निस्तारण में नगर पालिका परिषद मीरजापुर को यू.पी. में पहला स्थान मिला है।जिस पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कंट्रोल सेंटर के कर्मचारियों, ईओ जी लाल, मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ, डीपीएम संजय सिंह एवं समस्या के निस्तारण करने वाले अन्य अधिकारियों, सफाई नायकों, सफाई निरीक्षको सहित अन्य लोगों को बधाई दी है।
इसके साथ ही मीरजापुर निकाय को पूरे प्रदेश में स्वच्छ घाट प्रतियोगिता के अंतर्गत तीसरा स्थान एवं पालिका केटेगरी में दूसरा स्थान मिला है।योगी सरकार में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने आज़ से तीन वर्ष पूर्व ही जनता की समस्या के निस्तारण के 1533 सेवा की शुरुआत चार अप्रैल को थी। इसी डेडीकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (DCCC) तीन वर्ष पूरे होने पर पालिका के नवनिर्मित शिवाजी मीटिंग हाल में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नपाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जहा उन्होंने इन तीन सालों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जागरूक करने वाले और कार्य करने वाले छात्राओं, नागरिकों एवं कर्मचारियों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।जिसमें सबसे ज्यादा जागरूक करने वाले डैफोडिल्स के छात्राओं दीक्षा सिंह, श्रुति सिंह, सौम्या दुबे, अग्रिमा गुप्ता स्वच्छ सारथी क्लब के स्वच्छता योद्धा के रूप में नपाध्यक्ष ने सम्मानित किया गया। इन छात्राओं ने वाल पेटिंग, जागरूकता कार्यक्रमों में सबसे ज्यादा योगदान दिया था। इसके साथ ही स्वच्छ नागरिक के लिए डैफोडिल्स की टीचर साधना शर्मा को सम्मानित किया गया।पालिका कर्मचारियों में जेसीबी चालक रंजीत सिंह, ड्राइवर बाबू लाल यादव, पशु दल से संजय निषाद, सफाई नायक राकेश यादव, सफाई कर्मचारी प्रवीण, कल्लू और शमसुद्दीन को सम्मानित किया गया। डेडीकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से विवेक जायसवाल, राहुल मौर्या एवं माला चौहान को नपाध्यक्ष ने सम्मानित करते हुए बधाई दिया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि जनता से 1533 द्वारा मिलने वाली शिकायती समस्याओं के निस्तारण में नगर पालिका मीरजापुर को पहला स्थान मिला है। इसके साथ ही स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में प्रदेश में तीसरा और पालिका केटेगरी दूसरा स्थान मिला है। नगर पालिका के कमर्चारियों एवं अधिकारियों ने मेहनत के साथ इस कार्य को किया है। जनता से जुड़ी हुई समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया गया है। इसके साथ ही कई स्कूल के बच्चों ने भी स्वच्छता के प्रति अपना योगदान दिया था, जिसमें डैफोडिल्स के बच्चों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर