कासगंज की 147 मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई जुमें की नमाज, चाक चौबंद रही सुरक्षा

कासगंज : देश की संसद में कल पेश हुए वक्फ बिल के बाद जिले में आज जुमें की पहली नमाज शांति पूर्ण ढंग से अदा की गई, नमाजियों ने अल्लाह की इबादत करते हुए देश में अमन चैन की दुआ मांगी। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहा , लगातार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भ्रमणशील रहे तथा पल पल की जानकारी लेते रहे।
आपको बता दें कल संसद में वक्फ बिल पेश होने के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर हो गई है, आज शुक्रवार को जुमे की नमाज थी। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने अपने कड़े बंदोबस्त पहले से ही कर किए थे, जिले की 147 मस्जिदों के बाहर व आस पास सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स की तैनाती भी कर दी गई थी।
पुलिस फोर्स की तैनाती के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों पर जाकर शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की, जिले की एसपी अंकिता शर्मा भी नमाज़ के दौरान पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ भ्रमण पर रहीं, एसपी ने बताया कि जिले की 147 मस्जिदों पर शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज सम्पन्न हो गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर