
श्रावस्ती। नगर पालिका परिषद भिनगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया है। इसके लिए नामित ब्रांड एंबेसडर सहित इंटर्स को शुक्रवार को अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा. अनीता शुक्ला ने अंगवस्त्र व मिठाई देकर सम्मानित किया। इस दौरान कर्मचारियों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत भी किया।
नगर पालिका परिषद भिनगा में गठित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति में चार से पांच सदस्य नामित किए गए हैं। निकायों में स्वच्छता संबंधित ब्रांड एंबेसडर्स के रूप में शमीम अहमद व अरुण कुमार मिश्रा, ट्यूलिक इंटर्स के रूप में अनूप कुमार, अनूप कुमार शुक्ला व अमरनाथ को तैनात किया गया है। स्वच्छता योद्धा के रूप में पूर्व शिक्षक गुरबचन सिंह, होम कंपोस्टिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं में कांती देवी आदि, स्वच्छ चैंपियंस के रूप में ज्योति प्रकाश तथा हर्षिता श्रीवास्तव, स्वच्छ सारथी क्लब में छात्र लवकुश व अरविंद कुमार, डेडिकेटर सफाई कर्मी के रूप में ओम प्रकाश, जहीर अहमद, राजू वाल्मीकि, राजेंद्र व रेखा देवी तथा अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों मे राजीव कुमार व सर्वामाई मंदिर के पुजारी को नामित किया गया है। इन सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर पालिका कर्मी मौजूद रहे।