मडराक में 1.82 करोड़ से बनेगा मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय

अलीगढ़ : शिक्षा व्यवस्था को आधुनिकता के साथ मजबूत बनाने के लिए जिले में पहला मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय (कक्षा एक से 12 ) मडराक में बनेगा । आकांक्षी नगर पंचायत मडराक में इस विद्यालय को बनाने के लिए करीब 1.86 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है । इसको लेकर शासन ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) का चयन किया है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।इसके लिए भूमि पहले ही चिह्नित हो चुकी है।विद्यालय में छात्र-छात्राओं के पढ़ने के लिए अलग कक्ष बनेंगे। इसके अलावा लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, रोबोटिक्स सीखने के लिए एक माड्यूलर कंपोजिट लैब, स्मार्ट क्लास रूम और स्टाफ रूम बनेंगे। पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे। योगी सरकार ने छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए बड़ा निर्णय लिया है।अध्यक्ष राजकुमार दिवाकर ने बताया कि क्षेत्र के लोग इस तरह के आधुनिक विद्यालय के निर्माण की मांग कर रहे थे अब स्वीकृति मिल गई है। सभी पदाधिकारी ,कार्यकर्ता एवं समस्त क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप