भगवानपुर। थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन विद्युत गृह पर नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलते हुए सिक्योरिटी गार्ड समेत बिजलीघर पर तैनात सभी मजदूरो को बधंक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बेखौफ बदमाश विद्युतगृह में रखे लाखो रुपये के विद्युत उपकरण व मजदूरो के पास मौजूद नगदी लूटकर फरार हो गये। डरे सहमे श्रमिकों ने एमरजेंसी सेवा 100 नंबर पर फोन किया लेकिन काफी समय तक फोन नहीं लग पाया, जिसके बाद दूसरी एमरजेंसी सेवा के जरिये पुलिस केा सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया, बदमाशो की धरपकड़ के प्रयास किये लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
मंगलवार की देर रात क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अंबुजा कंपनी के पास निर्माणाधीन बिजली घर में हथियारों से लैस चार नकाबपोश बदमाशो ने बिजलीघर पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ओमप्रकाश व महावीर को हथियारो के बल पर आतंकित करते हुए उन्हें बंधक बनाकर उनके कब्जे से उनके मोबाईल फोन छीन लिये। इसके बाद बदमाश बिजली घर में घुसे और यहां सो रहे श्रमिक मोहन, अनिल, हरिशंकर, अरुण, मिंजार, गोपाल बंसलाल को एक-एक कर उठाने के बाद हथियारो के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया और श्रमिको से उनकी जेब में रखी हजारो की नगदी व मोबाईल लूट लिये। इसके बाद बदमाशो ने बिजली घर में रखे विद्युत उपकरण 21 पैनल कनेक्टिंग, 19 केबल कनेक्टिंग, 16 ट्यूबलाइट, 12 सीलिंग फैन, हेंड टूल्स, टूल बॉक्स, कटिंग मशीन, हेमर मशीन, 12 रेगुलेटर, बोर्ड़, एमसीबी आदि कीमती सामानों को लूट ले गए। एक कमरे मे बंद श्रमिको ने शोर मचाया, जिसके बाद किसी राहगीर ने दरवाजा खोल श्रमिको को बंधनमुक्त किया। श्रमिकों ने पुलिस को सूचना देने के लिए एमरजेंसी सेवा 100 नंबर पर कई दर्जन बार कॉल की लेकिन फोन नहीं लग पाया, इसके बाद 112 हेल्पलाईन नंबर मिलाने के बाद सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लेने के बाद बदमाशों की तलाश में क्षेत्र के संपर्क मार्गो की कांबिंग की गयी लेकिन बदमाशो का कोई सुराग नहीं लग पाया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि बदमाशो को शीघ्र ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा, मामले की छानबीन की जा रही है।
बाॅक्स।
खबरें और भी हैं...
अश्वगंधा चूर्ण के वितरण पर रोक: जांच में फेल हुआ ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज का सैंपल
उत्तराखंड, देश, हरिद्वार