सीतापुर में 167 लोगों पर हुई शांतिभंग की कार्रवाई: काली पट्टी बांधकर वक्फ बिल संशोधन विधेयक का किया था विरोध

  • थाना व कस्बा तंबौर में हुई कार्रवाई

तंबौर-सीतापुर। ईद की नमाज के वक्त बिना सूचना के हाथों में काली पट्टी बांधकर वक्फ बिल संशोधन विधेयक का विरोध करना कस्बे व थाना क्षेत्र के लोगों को भारी पड़ा। इस मामले में पुलिस ने शांतिभंग को लेकर 167 लोगों पर कार्यवाही की है। वक्फ संसोधन विधेयक को लेकर ईद के दिन कस्बा सहित क्षेत्र के लोगों ने ईदगाह पर नमाज के समय हाथों पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध किया था।

जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर कस्बे व क्षेत्र के 167 लोगों पर शांति भंग के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी लहरपुर को रिपोर्ट भेजी जिनके आदेश पर कस्बा व क्षेत्र के शामिल कुल 167 लोगों पर शांति भंग की कार्यवाही की है। थाना प्रभारी राकेश सिंह के अनुसार कुछ लोगों ने माफीनामा लिखकर दिया है।

प्रशासन ने ईद पर सतर्कता बरतते हुए पीस कमेटी की बैठक पर क्षेत्र में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की थी। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कस्बे के 60 लोगो सहित कुल थाना क्षेत्र के 167 लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर