बुलंदशहर के 17 अवैध ईंट भट्टों पर ‘पानी से हमला’ … अब शहर के लोग नहीं बना पाएंगे नकली ईंटों से आशियाना

बुलंदशहर। बुलंदशहर में अवैध ईंट भट्टों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 17 भट्टों पर ‘पानी से हमला’ किया है। यह कार्रवाई ऐसे चर्चाओं के बीच में आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि इन भट्टों द्वारा नकली और अवैध ईंटों का उत्पादन हो रहा था, जो स्थानीय लोगों के लिए न केवल एक समस्या बन गई थी, बल्कि निर्माण कार्यों में भी बाधा डाल रही थी।

इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप, अब शहर के लोग अवैध तरीके से निर्मित ईंटों का उपयोग नहीं कर पाएंगे, जिससे कि गुणवत्ता और मानक के अनुसार सही निर्माण प्रक्रियाओं को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय निर्माण की स्थिरता में सुधार होगा और दूसरी ओर, अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सकेगी।

शहर के आसपास चल रहे अवैध ईंट भट्टों को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। गुरुवार को जिला प्रशासन ने जिले में बगैर अनुमित के चल रहे अवैध ईंट-भट्टों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की तो अवैध भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया।

जिलाधिकारी ने ज़िलें में अवैध रूप से संचालित 17 भट्टो को बंद कराने को लेकर आदेश जारी किया था। जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी से भट्ठे में पानी डालकर उसे बंद किया। इस कार्रवाई में प्रदूषण अधिकारी, नायब तहसीलदार और खनन अधिकारी शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर