
- मृतिका पति दिल्ली में कमाई करने गया था
- फोन पर पति से बातचीत में हुई थी कहासुनी
- पति के किसी बात से नाराज विवाहिता ने लगा ली फांसी
जरवल/बहराइच। जरवलरोड़ थाना अन्तर्गत धनरजपुर गॉंव मे एक विवाहिता ने गृह कलह से तंग आकर गले में फंदा डाल कर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे मे कर पीएम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात्रि को धनरजपुर की रहने वाली संजू वर्मा लगभग (26)पत्नी पंकज वर्मा जिसका पति पंकज दिल्ली में मजदूरी कर रहा था। जिससे मृतिका संजू अपने जेठ जिठानी के साथ संयुक्त परिवार मे रह रही थी किसी बात को लेकर जब फोन से अपने पति पंकज से बात हुई जिसमें दोनों पति-पत्नी के बीच कहा सुनी हो गई। उसी बात को लेकर संजू ने घर के अन्दर ही फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सूचना पर पहंची जरवलरोड थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में कर पीएम के लिए भेज दिया। मौके पर ग्रामीणों के साथ एस एस आई अनुरुद्ध कुमार यादव व तमाम पुलिस कर्मियों के साथ घटना साथ मौजद रहे। मृतिका की शादी छः साल पहले हुईं थी ग्रामीणों ने जानकारी दी l