
नानपारा,बहराइच। कोतवाली नानपारा के मोहल्ला जुबली गंज में मुख्य सड़क से सटी जमीन पर भाजपा नेता द्वारा अपने साथियों के साथ कब्जा करने को लेकर बुधवार को काफी माहौल गर्मा गया ।
इस संबंध में अजय कुमार गुप्ता आदि की तहरीर पर चार लोगों को नामजद करते हुए करीब 100 लोगों पर FIR दर्ज की गई है।
आपको बता दें कि नूरी मस्जिद के बगल में वर्षों से खाली जमीन जिसका मालिकाना हक अजय कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम गुलाम आदि का है, बताया जा रहा है। बुधवार की सुबह भाजपा नेता अपनी टीम के साथ पहुंचे और खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करने लगे जिसको लेकर अजय कुमार गुप्ता आदि ने कोतवाली नानपारा में तहरीर दी। तहरीर में कहा गया है कि उनकी भूमि पर भाजपा नेता कब्जा कर रहे हैं l उन्होंने कहा कि यह जमीन 1964- 65 और 1998 में नगर पालिका में उनके नाम दर्ज रही और इसका एक वाद बहराइच न्यायालय पर चला जिसका पेपर भी उन्होंने दाखिल किया है l वाद संख्या 574 / 92 बताया है। रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।
दूसरी ओर भूमि को कब्जा करने और अन्य मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने कोतवाल नानपारा प्रदीप कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है और उनके स्थान पर एसपी कार्यालय में पी आर ओ रहे राम आज्ञा सिंह को नानपारा कोतवाल बनाया है।