लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल के पास होते ही हॉट सिटी गाजियाबाद में पुलिस अलर्ट

डीजीपी प्रशांत कुमार

भास्कर ब्यूरो

गाजियाबाद। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल संसद में पारित होने के बाद गाजियाबाद सहित पूरे प्रदेश में पुलिस व्यवस्था अलर्ट मोड पर है। आज राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को पेश किए जाने की बात की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के पुलिस मुखिया प्रशांत कुमार ने किसी भी तरह के माहौल से निपटने को हाई अलर्ट जारी किया है।

असामाजिक तत्वों पर रखें कड़ी नजर

उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी जनपदों में पुलिस कमिश्नर से लेकर पुलिस कप्तान तक एक संदेश जारी कर उन्हें अवगत कराया की माहौल को अच्छा रखने और कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के उद्देश्य से चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती हो और व्यवस्था को बेहतर रखा जाए, असामाजिक तत्व किस्म के लोगों पर निगाह रखें और कोई भी अप्रिय घटना से निपटने को पुख्ता इंतजाम हो,
Box

तीनों जोन में पुलिस चेकिंग

प्रदेश के डीजीपी और पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद गाजियाबाद कमिश्नरेट के तीनों जोन, नगर जोन, ट्रांस हिंडन और देहात जोन में कप्तानों के आदेश उपरांत सभी एसीपी और सभी थाना प्रभारी से लेकर चौकी प्रभारी तक क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस पूरी मुस्तेदी के साथ निगाह गढ़ाए हुए हैं। ड्रोन कैमरा, सर्विलांस और मैनुअल तंत्र को भी तैनात किया गया है।

डीसीपी मुख्यालय राजेश कुमार

संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का कड़ा पहरा

डीसीपी मुख्यालय राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के आदेश के उपरांत उच्च अधिकारियों के निर्देशन में संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस का कड़ा पहरा है और चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। चेकिंग अभियान को तेज किया है और चेकिंग अभियान के साथ-साथ पुलिस गश्त भी कर रही है। फिलहाल सभी थाना प्रभारी से लेकर एसीपी को भी निर्देशित किया गया है कि कानून व्यवस्था का बेहतर तरीके से पालन हो और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर