बुलंदशहर : बाइक निकालने को लेकर विवाद में कई राउंड फायरिंग, एक आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर। जिले के नरसेना थाना क्षेत्र से है जहां ग्राम चंदीयाना में बाइक निकालने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग की है।

हालांकि गनीमत रही किसी को गोली नहीं लगी है। फायरिंग के साथ-साथ दबंगों ने मारपीट भी की है जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बता दें कि नरसेना थाना क्षेत्र के गांव चंदीयाना में बाइक निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें दबंग पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर कई राउंड फायरिंग की और जमकर मारपीट की है फायरिंग की घटना से गांव में दहशत का माहौल हो गया।

वहीं, फायरिंग की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। और घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। मारपीट व फायरिंग की इस पूरी घटना में एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है पुलिस का कहना है कि एक आरोपी हिरासत में है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर