कुशीनगर : थानाध्यक्ष की गाड़ी से कुचलकर श्रमिक की मौत, SHO फरार

कुशीनगर। जिले में एक 40 वर्षीय साइकिल सवार मजदूर छोटेलाल भारती की थानाध्यक्ष की गाड़ी से कुचलकर मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वह बुधवार रात लगभग आठ बजे बाजार से घर लौट रहा था। हनुमानगंज थानाध्यक्ष की सरकारी गाड़ी से कुचलने के कारण उसकी मौत हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हनुमानगंज थानाध्यक्ष मनीष पांडेय अपनी पुलिस टीम के साथ थाने की ओर जा रहे थे। धरनीपट्टी चौराहे के पास मजदूर गाड़ी की चपेट में आया, जिसके बाद थानाध्यक्ष की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। घटना के बाद, ग्रामीणों ने शव को नेबुआ-पनियहवां हाईवे पर रखकर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया और जाम को खुलवाया। बताया गया है कि छोटेलाल के चार बेटियां और दो बेटे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना की सूचना नहीं थी और अब जो भी विधिक कार्रवाई होगी, की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें