
- खेत में मिले कंकाल की कपड़े और चप्पल से शिनाख्त
- रोटावेटर से काटकर हत्या का आरोप, तीन पर रिपोर्ट दर्ज
भास्कर ब्यूरो
कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के घुष्ठी गढिय़ा गांव में 27 मार्च को मिले कंकाल की शिनाख्त हो गई। गांव के युवक ने खेत में खून से सने कपड़े और जेब में मिले के एक पर्चे से पहचान की। उसका कहना है कि चाचा खेतों की जुताई कराने के लिए गए थे। वहां हैरो की चपेट में आकर कट गए। इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने फावड़े से टुकड़े करके गड्ढा खोदकर दफना दिया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की है।
डेरापुर संवाददाता के अनुसार घुष्ठी गढिय़ा गांव के नितिन कुमार ने बताया कि उसके चाचा महेश (54) 13 मार्च की को दोपहर खेत में बुवाई कराने गए थे। शाम तक नहीं लौटे तो खोजबीन की। इसके बाद भी जानकारी नहीं हो सकी। मामले में 17 मार्च को गुमशुदगी दर्ज कराई। 27 मार्च को बकरियां चरा रहे ग्रामीणों ने खेत के पास मिट्टी में दबाया गया हाथ दिखा। इस पर सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने कंकाल बरामद किया था। 28 मार्च को नितिन ने गांव के लोगों के साथ मिलकर आसपास के खेतों में छानबीन की। तब चाचा के कपड़े, चप्पल और फावड़ा मिलने की सूचना पुलिस को दी।
नितिन की तहरीर पर बुधवार को गांव के ही कुंवर सिंह उर्फ चुक्खा, सोनेलाल, कपासी डेरापुर के शेरू पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। नितिन ने पुलिस को बताया कि छानबीन में ये बात सामने आई कि खेत की जुताई के दौरान तीनों लोगों ने मिलकर रोटावेटर से चाचा को काटकर हत्या कर दी। कड़ों में बरामद हुआ। घटनास्थल से कुछ दूरी पर उनके कपड़े और चप्पलें भी मिलीं। प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।