जालौन: बच्चों के विवाद में कुल्हाड़ी से वार कर बच्चे का सिर फोड़ा

जालौन। बदनपुरा में रात बच्चों के खेलकूद के दौरान हुए विवाद ने भयावह रूप ले लिया। पड़ोसियों के परिजनों ने मिलकर तीन बच्चों के साथ गंभीर मारपीट की। इस दौरान रानू नाम के एक बच्चे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया, जिससे उसका सिर फट गया। सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे तुरंत जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया गया, जहां उसे छह टांके लगाए गए।

वही रानू के पिता आजाद ने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हमले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों के बीच मामूली विवाद को लेकर इस तरह की हिंसक घटना चौंकाने वाली है। वहीं, पुलिस की निष्क्रियता को लेकर भी नाराजगी जाहिर की जा रही है। अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस मामले में कार्रवाई करता है।

वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहा है की घटना की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है जल्द ही कार्यवाही की जायेगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर