जंगल में लगी भीषण आग, तेज हवाओं से बढ़ा आग का दायरा: वन विभाग ने टीम गठित कर पाया काबू

मिहींपुरवा/बहराइच l कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के जंगल में आग लग गई। वनकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान जंगल के पांच वर्ग किलोमीटर दायरे में जंगली वनस्पतियां और जड़ी बूटी के पेड़ जल गए। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के हसुलिया बीट में बुद्धवार को दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से जंगल की वनस्पतियां और छोटे पेड़ जलने लगे।

तेज हवा के चलने से आग का दायरा फैलते हुए मोतीपुर वन रेंज के खड़िया बीट तक पहुंच गया। खड़िया गांव के ग्रामीणों ने जंगल में लगी आग को देखा । वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर मौके पर पहुंचे। सभी ने पेड़ की झाड़ियां से आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

इस दौरान जंगली वनस्पतियों और जड़ी बूटी के पेड़ जलकर राख हो गए। इस तरह जंगल में लग रही आग से जंगल के पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। क्षेत्रीय वन अधिकारी ककरहा धर्मेन्द्र कनौजिया ने कहा कि हसुलिया बीट के भिउरा वीट क्षेत्र में अज्ञात कर्म से आग लग गई थी। दोपहर में तेज हवा चलने से आग का दायरा बढ़कर मोतीपुर रेंज के खड़िया बीट तक पहुंच गया था। वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। और आग बुझ गई।

खड़िया निवासी अनिल कुमार, प्रमोद, अच्छे ने बताया की वन क्षेत्र में ऐसे ही आग लग जाती है। अगर ग्रामीण सतर्क न हो तो वन क्षेत्र की आग वन क्षेत्र से लगे उनके खेतों के फसलों को नुकसान कर देता है। यह आग दिन में लगी थी तो ग्रामीणों ने देख लिया यदि रात में लगी होती तो काफी फसल नष्ट हो जाती।

वैसे इस मौसम में वन विभाग को काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि जंगलों में फायर ब्रिगेड या अग्निशमन केंद्र नहीं पहुंच सकता l ऐसे में वन कर्मियों के द्वारा ही आग पर काबू पाया जाता है वहीं जानकारों का कहना है कि यही सीजन में जंगलों में आग़ लगाकर के काफी कुछ जंगल की कमियों को छुपाया भी जाता है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर