
बुलंदशहर। जनपद के ककोड़ कोतवाली क्षेत्र में कल शाम गनौर गांव से लापता 45 वर्षीय युवक का शव सड़क किनारे मिला है। युवक की गर्दन पर चोटों के निशान है जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
आपको बता दें गनौर गांव निवासी सतपाल कल शाम घर से निकले थे और उसके बाद घर वापस नहीं लौटे आज सुबह लापता सतपाल का शव सड़क किनारे मिला है और गर्दन पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं।
परिजनों को आशंका है कि सतपाल की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद का कहना है कि शव की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा साथ ही एसपी सिटी ने बताया है कि अभी तक जांच में मृतक की किसी भी तरह की कोई रंजिश सामने नहीं आई है। और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।