प्रयागराज: मार्ग दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

[ मृतक की फाइल फोटो ]

  • मृतक की बेटी की शादी मई‌‌ माह में बारात आने वाली थी, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है 

करछना, प्रयागराज। थाना क्षेत्र के घोरहट का निवासी शेषमणि निषाद को मंगलवार देर शाम गांव का ही रहने वाला अप्पे चालक नशें में गाड़ी चलाते समय शेषमणि को उनके घर के सामने अप्पे गाड़ी से कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने आनन-फानन में उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था जहा पर वुधवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के बाद मृतक की पत्नी अनारकली ने अप्पे चालक राजकुमार के खिलाफ मामला करछना थाने में दर्ज कराई, मृतक शेषमणि निषाद के पांच बेटियां हैं और एक बेटा है जिनकी अभी अपने बच्चों की शादी भी नहीं किया है।

मृतक की पत्नी अनारकली ने बताया कि सबसे बड़ी बेटी की शादी तय हो गई थी मई में बारात आने वाली थी को लेकर घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी अब कैसे बेटी की शादी होगी की बात सुन कर लोंग सांत्वना देकर ढांढस बंधाया, वहीं गांव के प्रधान लालबहादुर ने मृतक की पत्नी को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें