
- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
- पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
तंबौर, सीतापुर। वक्फ संसोधन विधेयक को लेकर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है । पूरे जिले में धारा 163 लागू है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह की अगुवाई में बुधवार को। थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई । इस बैठक के दौरान मुस्लिम समाज से आने वाले क्षेत्र के ग्राम प्रधान मस्जिद व मदरसों के जिम्मेदार सहित कस्बे के जिम्मेदार संभ्रांत लोगों से प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि संसद में वक्फ विधेयक पेश होना है जिसको लेकर समाज मे भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं ।
अफवाहों पर ध्यान न दें आप लोग रोज की तरह अपने अपने कार्यों पर ध्यान दें । इस तरह की भ्रांतियों से दूर रहकर कस्बा सहित क्षेत्र में आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखें। यदि किसी ने अराजकता फैलाने की कोशिश की तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया आप लोगों की जिम्मेदारी है कि खासकर युवाओं को इस संबंध में जागरूक करें सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाये रखने को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने कस्बे में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च भी निकाला।
’फेक आईडी वालों की अब खैर नही’
पीस कमेटी की बैठक के दौरान कुछ लोगों ने कस्बे में अराजक तत्वों द्वारा फेक आईडी बनाकर लोगों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ व अराजकता फैलाने की शिकायत की जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा जो लोग फेसबुक पर फेंक आईडी बनाकर इस तरह का घृणित कार्य कर रहे है उनकी स्क्रीन शार्ट लेकर हमे उपलब्ध कराऐं ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बीते कई महीनों से कस्बे में फेंक आईडी बनाकर विद्यालयों के प्रबन्धको उलेमाओं अध्यापकों व पत्रकारों समेत संभ्रांत लोगों के खिलाफ मुहिम चलाकर उनके खिलाफ उल्टी सीधी भड़काऊ पोस्ट लिखकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का कार्य कर रहे है। थाना रामपुर कला अन्तर्गत थाना अध्यक्ष रामपुर कला उमेश चन्द्र चौरसिया द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च जो लौना मलेथू कन्दुनी वलसिंहपुर चौड़िया बेरसापुर होते हुए पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया गया