मुरादाबाद: फर्जी अधिकारी बन बिल बुक चेक करने के नाम पर करते थे वसूली, पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

  • स्क्रैप कारोबारी से मांगी दस हजार की रिश्वत, शक होने पर कारोबारी ने बुलाई पुलिस

मुरादाबाद । थाना कटघर इलाके में स्क्रैप की दुकान चलाने वाले इब्राहिम ने बताया कि ईद की छुट्टी के बाद आज उन्होंने अपनी आयशा स्क्रैप के नाम से अपनी दुकान खोली थी तभी एक बुलेरो गाड़ी में जिसके आगे उत्तर प्रदेश सरकार और पीछे भारत सरकार लिखा हुआ था। उसमे से दो आदमी उतरे और कहा साहब गाड़ी में बैठे हैं और अपनी बिल बुक चैक कराओ तभी दूसरा व्यक्ति बोला बिल बुक के चक्कर में क्यों पड़ रहे हो ऐसे ही निपटारा कर देते हैं ।

इब्राहिम ने बताया कि उसकी जेब में दो हजार रुपए ही पड़े थे जो उसने दोनो को दे दिए दो हजार रुपए लेने के बाद एक बोला इसमे साहब नही मानेंगे और दो इस बात पर दुकानदार इब्राहिम को शक हुआ और उसने सूचना कटघर पुलिस को दी सूचना मिलते ही कटघर पुलिस मौके पर पँहुची और वाहन सहित राज्यकर जीएसटी विभाग के फर्जी अधिकारी को थाना कटघर ले आई जहां इस फर्जी अधिकारी से सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह द्वारा पूछताछ की जा रही हैं।

दुकानदार इब्राहिम ने बताया कि इस तरह की घटना उनके पास ही मौजूद स्क्रैप का काम करने वाले अन्य तीन दुकानदारों के साथ पूर्व में भी हो चुकी हैं। फिलहाल कटघर पुलिस द्वारा गिरफ्त में आए इस अधिकारी सहित इसके दोनो साथियों से गहन पूछताछ की जा रही हैं। स्क्रैप कारोबारी इब्राहिम ने बताया कि जब वह पैसे लेकर जाने लगे तब उसके बेटों ने बताया इस तरह कोई अधिकारी पैसे नहीं मांगता यह जरूर फर्जी अधिकारी है। उन्होंने उन्हें वापस बुलाकर कटघर पुलिस को मौके पर बुला लिया था।

स्क्रैप कारोबारी के बराबर में और भी कई स्क्रैप कारोबारियों की दुकान व गोदाम मौजूद हैं। सीओ कटघर ने बताया कि इन तीनो ने खुद को जीएसटी विभाग का बताते हुए इस घटना को अंजाम दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर