हरदोई में दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर: दोनों ड्राइवर सहित चार घायल, गलत दिशा में चलने से हुई दुर्घटना

सण्डीला, हरदोई। गलत दिशा में चलने से दो ट्रक की आमने सामने हुई टक्कर में दोनों ड्राइवर सहित चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला मुख्यालय मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कराकर स्थानीय पुलिस द्वारा हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लखनऊ-हरदोई नेशनल हाईवे पर कछौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटियामऊ गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने टक्कर होने से हुई दुर्घटना में दोनों ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे मक्का लेकर जा रहा ट्रक पलट गया व
कंटेनर भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

ग्रामीण व नेशनल हाईवे पर निकल रहे वाहनों के अनुसार सड़क दुर्घटना वाहनों की तेज रफ्तार तथा गलत दिशा में वाहन के आने से हुई है। लखनऊ दिशा को जा रहे ट्रक की हरदोई दिशा की ओर आ रहे कंटेनर से आमने सामने टक्कर हुई जिसमे ट्रक पलट गया।

दुर्घटना के उपरांत सड़क पर जाम लगने से थाने की पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा सभी घायल को मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय भिजवाया तथा दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को हटवाकर हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर