
लखनऊ। लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल आज पेश होने जा रहा है, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियाँ तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के आईजी लॉ एंड ऑर्डर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रकार के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। छुट्टी पर गए सभी अधिकारियों को तुरंत ड्यूटी पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं। सिर्फ अत्यावश्यक स्थिति में ही छुट्टियाँ दी जाएंगी।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजधानी लखनऊ में विशेष चौकसी बरती जा रही है। वक्फ संशोधन बिल के मद्देनजर, लखनऊ के पुराने इलाकों जैसे छोटा और बड़ा इमामबाड़ा, घंटाघर, हजरतगंज, लोकभवन, विधान भवन, और परिवर्तन चौक के आस-पास भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। इन इलाकों में पुलिस और पैरामिलिट्री जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इसके अलावा, जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसबी, पीएससी और यूपी पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
गौरतलब है कि 2019 में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में राजधानी लखनऊ में इसी तरह के इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई थीं, जिसको लेकर अब प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं।











