सीतापुर: गेहूं विक्रेता किसानों को किया गया सम्मानित

  • अपर जिलाधिकारी ने फूल माला पहनाकर किया सम्मानित

सीतापुर। शासन के निर्देशों के क्रम में एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो गई। जिन किसानों का गेहूं लिया गया उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। अपर जिलाधिकारी, जिला खरीद अधिकारी नितीश कुमार सिंह के द्वारा कृषकों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर गेंहूँ खरीद का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी सीतापुर उदय प्रताप सिंह सिसोदिया, मण्डी सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति सीतापुर, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सदर, जिला प्रबन्धक पी.सी.यू उपस्थिति रहें।
अपर जिलाधिकारी द्वारा कृषकों से वार्ता कर मूल्य समर्थन योजना 2425 रूपये प्रति कुन्टल का तथा 20 रूपये उतराई, छनाई का लाभ उठायें व मण्डी में ही निःशुल्क पंजीकरण एवं कृषकों से सरकारी कय केन्द्रों पर ही गेंहूँ विक्रय किये जाने हेतु अपील की गई।

जनपद में खाद्य विभाग के 23, पी०सी०एफ० के 80, पी०सी०यू० के 44, यू०पी०एस०एस० के 10, भारतीय खाद्य निगम के 10 एवं मण्डी समिति के 03 कुल 170 गेंहूँ कय केन्द्र अनुमोदित किए गए हैं। जनपद में गेंहूँ कृषक पंजीकरण 01 जनवरी, 2025 से प्रारम्भ है। अद्यतन तिथि तक 4076 किसानों द्वारा कृषक पंजीकरण कराया गया है। कृषक गेंहूँ विकय के पूर्व किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे, मोबाइल फोन तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से खाद्य विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण/नवीनीकरण आवश्यक है। समस्त कय एजेन्सियों द्वारा किसानों से कय गेहूँ के मूल्य का भुगतान भारत सरकार के पी०एफ०एम०एस० पोर्टल के माध्यम से किसानों के बैंक खाता सत्यापन के पश्चात यथासम्भव 48 घण्टे के अन्तर्गत उनके बैंक खाते में सुनिश्चित कराया जायेगा।

जनपद में जिला खाद्य विपणन अधिकारी सीतापुर कार्यालय में कन्ट्रोल रूम-05862-356031 स्थापित किया गया है जिसमें गेहूँ खरीद में किसानों को किसी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क कर निस्तारण कराया जा सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें