पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, दूसरा साथी भागने में कामयाब

भास्कर ब्यूरो

साहिबाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद लूत्व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर लूटेरे को घायल अवस्था में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, 7,400/- रुपए, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोका कारतूस बरामद किया है।

एसीपी साहिबाबाद श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि मंगलवार देर रात थाना साहिबाबाद पुलिस करहेड़ा से फरुखनगर जाने वाले रास्ते पर बटेर पथ मोड़ के पास चैकिंग की जा रही थी। तभी फरुखनगर की ओर से एक मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा उनको रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वह नही रुके और मोटरसाइकिल को वापस फरुखनगर की तरफ मोड़ कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया तो अपने आप को घिरता देखा। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसे घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा। पूछताछ में घायल बदमाश अपना नाम शाहनवाज पुत्र वल्लेद्दीन निवासी ईदगाह के पास इकबाल कॉलोनी पसौडा थाना टीला मोड़ बताया। आरोपी पर लूट व चोरी जैसी घटनाओं के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, लूट व चोरी की घटनाओ से संबंधित 7,400/- रुपए, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोका कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें