
भास्कर ब्यूरो
चौक बाजार, महराजगंज। सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगपुर उर्फ सलामतगढ़ ताल मोड़ पर काफी पुराना बना पुल भारी वाहन के जाते समय अचानक टूट कर बिखर गया। जिससे आवागमन करने में लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आस पास के लोगों में क्षतिग्रस्त पुलिया को लेकर बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जगपुर उर्फ सलामतगढ़ ताल मोड़ पर काफी पुराना पुलिया बना था जो मंगलवार को भारी वाहन के जाने से टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि रानीपुर से झंनझनपुर चौराहा होकर महराजगंज जाने वाली मुख्य सडक है। जिसपर दिनभर हजारों छोटे से बड़े वाहनों का आवागमन होता रहता है।
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय अंधेरे में चलने वाले वाहन क्षतिग्रस्त पुलिया के शिकार हो सकते है। जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त पुलिया पर डण्डे में लाल रंग का कपड़ा बाध कर जमीन में गाड़ दिये हैं, जो खतरे के संकेत को दर्शाता है।
ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र मौर्य, सुरेश प्रसाद, मुन्ना यादव, रामरेखा यादव, प्रमोद साहनी, ने इस अहम समस्या की ओर विभगीय उच्चाधिकारियों सहित जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अति शीघ्र पुल निमार्ण कराने की मांग की है।