बुलंदशहर: शहर की वीआईपी रोड पर सुरक्षित नहीं नाबालिग किशोर, दबंगों ने सरेआम की मारपीट, वीडियो वायरल

खबर बुलंदशहर के बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र से है। जहां डीएम रोड पर दबंगों ने नाबालिगों के साथ मामूली कहासुनी में दबंगई दिखाते हुए जमकर मारपीट की है। वही मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मारपीट में घायल हुए नाबालिग किशोरो का मेडिकल कराया है और दो दबंग को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है नाबालिग किशोर ई रिक्शा से नुमाइश देखकर लौट रहे थे और डीएम रोड पर हॉर्न बजाने को लेकर दबंगो से कहासुनी हो गई जिसके बाद दबंगों ने सरेआम नाबालिग किशोरों के साथ जमकर मारपीट की है। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वहीं पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है। फिलहाल मारपीट करने वाले दो दबंगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मारपीट में घायल हुए नाबालिग किशोर का मेडिकल कराया है। लेकिन देखने वाली बात यह है कि शहर की वीआईपी रोड पर भी दबंग का कहर देखने को मिला है। जबकि इसी रोड पर बुलंदशहर डीएम और एसएसपी सहित तमाम अधिकारियों के आवास है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें