अपना शहर चुनें

बहराइच : सीओ की अध्यक्षता में 7 चौकीदारों को मिली साइकिल, बोले- काम करना होगा आसान

फखरपुर/बहराइच। ग्रामीण क्षेत्र मे पुलिस महकमें के लिए बेहतर कार्य करने वाले चौकीदार भी अब साइकिल से हल्का क्षेत्र में निकलेंगे। इसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से साइकिल मुहैया कराई गई है। रविवार को सीओ रवि खोखर व थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को साइकिल वितरण किया।

थाना परिसर में एसओ राजेश शुक्ल ने सरकार की ओर से चौकीदारों को मिली साइकिल, वितरण किया। सीओ रवि खोखर ने बताया थाना क्षेत्र में तैनात सात चौकीदारों को सरकार की तरफ से यह सौगात दी गई। साइकिल पाकर चौकीदारों के चेहरे खुशी से खिल उठें। चौकीदारों ने बताया कि साइकिल मिलने से उनका कार्य और असान हो गया अब और बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे।

एसओ ने बताया कि चौकीदारों की सक्रियता से ग्रामीण क्षेत्र में घटनाओं पर अंकुश लगता है और इनकी रात दिन की मेहनत से पुलिस का काम और सरल हो जाता है।

इस मौके पर उपनिरीक्षक सुदामा,दिवान हरिश्चन्द्र रामनिवास गौतम,पटेल राय,विकास कुमार,चौकीदार राजेश, कुमार,रमाशंकर।

खबरें और भी हैं...

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर