कॉर्बेट पार्क में मिला बाघिन का शव, सिर पर गहरी चोट और खून के निशान

रामनगर स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में रविवार सुबह वन कर्मियों को एक बाघिन का शव मिला। बाघिन के शव पर चोट के निशान थे, और सिर से काफी खून बह रहा था। वन कर्मियों को मौके पर हाथियों के झुंड के निशान भी दिखाई दिए, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघिन की मौत हाथियों के हमले के कारण हुई होगी।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, और मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल, वन कर्मियों की एक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच और पड़ताल में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग