
हरदोई । पर्यटन विकास विभाग द्वारा जिले के पौराणिक व ऐतिहासिक स्थलों के जीर्णोद्धार को लेकर जनप्रतिनिधियों की मांग पर किए जा रहे प्रयासों के चलते कई स्थानों पर कार्य कराया गया है।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि शासन की ओर से जिला योजनान्तर्गत विकास खण्ड माधौगंज के ग्राम समुखा में जंगली बाबा मंदिर के पर्यटन विकास हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। शासन की ओर से कुल 49.39 लाख रूपये की स्वीकृति दी गयी है। श्री सिंह ने कहा कि इसमें से तीन लाख रूपये की प्रथम किश्त अवमुक्त कर दी गयी है। राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। इस कार्य हेतु सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल द्वारा पर्यटन विभाग को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया था। उनके द्वारा लगातार सक्षम स्तर पर पैरवी भी की गयी।शासन द्वारा स्वीकृति मिलने से क्षेत्र वासियों में ख़ुशी है।