
बांदा। केंद्रीय रामनवमी महोत्सव समिति पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने चैत्र नवरात्र व रामनवमी जुलूस में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की मांग लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। समिति ने शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में सुबह-शाम सफाई के साथ चूना-कलई और बिजली कटौती से मुक्त करने की मांग की।
केंद्रीय रामनवमी महोत्सव समिति अध्यक्ष रमेशचंद्र त्रिपाठी और महामंत्री अभिषेक पांडेय तथा कोषाध्यक्ष सनी धुरिया की अगुवाई में शुक्रवार को पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां जिलाधिकारी को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि 30 मार्च (रविवार) से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है। नवरात्र के दौरान शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में सुबह-शाम सफाई के साथ चूना-कलई डलवाया जाएष जलसंस्थान से दिन में दो बार पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने को कहा है। मंदिरों के पास पानी के टैंकर की उपलब्धता और त्योहार के दौरान बिजली कटौती न करने का अनुरोध किया। बताया कि 6 अप्रैल को रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा दोपहर 3 बजे महेश्वरी देवी रोड रामलीला मैदान से शुरू होगी। यह स्टेशन, पीली कोठी, बाबूलाल चौराहा, गणेश भवन और जिला परिषद चौराहा होते हुए महेश्वरी देवी मंदिर पर समाप्त होगी। समिति ने प्रमुख मंदिरों में पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिस की तैनाती की मांग की है। शोभायात्रा मार्ग पर बिजली के लटकते तारों की मरम्मत और सड़कों के गड्ढों को भरने को कहा। नवरात्रि के दौरान आवारा पशुओं सुअर व गधों पर नियंत्रण रखने की मांग की गई है। सुबह 8 से 10 बजे और शाम 6 से रात 11 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने को कहा गया है। साथ ही पर्व के दौरान मांस की दुकानें बंद रखने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में अमित सेठ भोलू, महेंद्र धुरिया, पवन पांडेय, पुष्पेंद्र दीक्षित, मयंक निगम, मणिशंकर रुपौलिहा, नईम नेता, अभय प्रताप सिंह, गोपाल अवस्थी, शशिभूषण द्विवेदी, नरायन धुरिया, संजीव सिंह बबलू, लव सिन्हा, कुलदीप, बाबूराम निषाद समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।