
लोहे के सरिया से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलटी एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों ने कुद कर बचाई अपनी जान जालौन कोंच कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के पास तेज गति से आ रहे ओवरलोड ट्रैक्टर नियंत्रण होकर खाई में पलट गया और जिसमें एक व्यक्ति की दबाकर दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और दो साथियों ने कूद कर बचाई जान
रोड निर्माण का कार्य चल रहा था जिसको लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर लोहे का सरिया ले जाया जा रहा था बताया जा रहा है की ट्रैक्टर ओवरलोड होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और खाई में पलट गया जिसमें जितेंद्र सिंह निवासी बबीना झांसी की दबाकर दर्दनाक मौत हो गई और रामनरेश कुमार पूछ झांसी गंभीर रूप से घायल हो गया और दो अन्य साथी उन्होंने कूद कर अपनी जान बचाई और स्थानीय लोगों की मदद से दबे हुए व्यक्ति को निकाल
वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगो पुलिस को दी ओर पुलिस ने घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बैठ कर कोंच सीएससी में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और एक व्यक्ति का उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है
स्थानीय लोगों का कहना है कि एम्बुलेंस को सूचना देने के बाद भी 1 घंटे बाद नहीं पहुंचे इसके बाद में कोंच प्रभारी निरीक्षक ने अपनी गाड़ी में बैठकर घायलो को स्थानीय लोगों की मदद से दबे हुए व्यक्तिओ को निकाला गया और मृतक युवक के परिजनों को पुलिस ने इसकी सूचना दी और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है