LU : लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संकाय के बीटेक एवं एमसीए कोर्स को एआईसीटीई से मिली मान्यता

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। विश्वविद्यालय के बीटेक और एमसीए पाठ्यक्रमों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से मान्यता प्राप्त हो गई है। अब बीटेक के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE), कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम एआईसीटीई मान्यता प्राप्त होंगे। संकाय के अंतर्गत संचालित बीसीए पाठ्यक्रम को पिछले वर्ष ही एआईसीटीई की मान्यता मिल चुकी है।अब अभियांत्रिकी संकाय में संचालित सभी कोर्स एआईसीटीई अनुमोदित हैं।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने संकाय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि एआईसीटीई की मान्यता हमारे संस्थान की तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता को दर्शाती है। यह न केवल हमारे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगी, बल्कि विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी। विद्यार्थियों को अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे| इससे प्लेसमेंट की संभावनाएं बढ़ेंगी और छात्र एआईसीटीई द्वारा संचालित आधुनिक तकनीकों से युक्त पाठ्यक्रमों का लाभ उठा सकेंगे। वहीं, शिक्षकों के लिए भी यह मान्यता शोध, नवाचार और इंडस्ट्री से सहयोग के नए अवसर लेकर आएगी। उन्हें एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित प्रशिक्षण कार्यक्रमों और संसाधनों का लाभ मिलेगा, जिससे वे अपने शिक्षण और शोध में और अधिक प्रगति कर सकेंगे।


अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने इस उपलब्धि पर कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। एआईसीटीई की मान्यता से पाठ्यक्रम इंडस्ट्री और शोध संस्थानों की आवश्यकताओं के अनुरूप होंगे, जिससे विद्यार्थियों की कौशल क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि होगी। यह मान्यता लखनऊ विश्वविद्यालय को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगी और छात्रों को एक उज्जवल भविष्य प्रदान करेगी।
आज अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के डीन प्रो. एके सिंह एवं एआईसीटीई अप्रूवल कमेटी ने कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय से भेंट कर उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई