गौ सेवकों ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला, बोले- ‘भगवान श्री कृष्ण के वंश में एक कलंक हुआ पैदा…’

आगरा। भगवान श्री कृष्ण के वंश में एक कलंक पैदा हो गया है जिसका नाम अखिलेश यादव है, वह गौ माता के नाम पर राजनीति करके सत्ता की गद्दी पर पहुंचाना चाहता है। वह भूल चुका है कि गौ माता संपूर्ण सनातन और हिंदू धर्म की मूल है। उसने गलती की है कि गौ माता के गोबर और गौशालाओं में से बदबू आ रही है। उसके इस बयान पर उसे सबक सिखाया जाएगा यह कहना है गऊ दास गौ सेवा समिति के संस्थापक आकाश त्यागी का।राणा सांगा का विवाद अभी थमा ही नहीं कि सपा सुप्रीमो की ओर से आए एक बयान ने एक बार फिर सनातनी और हिंदू वादियों को ठेस पहुँचा दी है। गौशाला और गौ माता को लेकर अखिलेश की बयान से आक्रोशित होकर गऊ दास गौ सेवा समिति की ओर से जिला मुख्यालय के गेट पर सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया और अखिलेश यादव का पुतला भी फूंका गया। इस दौरान गौ सेवकों ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर अखिलेश यादव ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी तो यह प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा।

बीते दिन कन्नौज में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं? यह तो सरकार ही जाने, लेकिन इसके लिए जो पैसा आ रहा है, वो भी ये खा जा रहे हैं इस बयान के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है हिंदू वीडियो के साथ-साथ उनका सेवक और भाजपा लगातार अखिलेश यादव को निशाने पर लिए हुए हैं। इसी कड़ी में आज गौदास गैस सेवा समिति की ओर से जिला मुख्यालय के गेट पर अखिलेश यादव का पुतला फूंक दिया गया।

गौ सेवकों का कहना था कि भगवान श्री कृष्ण के वंश में एक कलंक पैदा हो गया है जिसका नाम अखिलेश यादव है, वह गौ माता के नाम पर राजनीति करके सत्ता की गद्दी पर पहुंचाना चाहता है। वह भूल चुका है कि गौ माता संपूर्ण सनातन और हिंदू धर्म की मूल है। उसने गलती की है कि गौ माता के गोबर और गौशालाओं में से बदबू आ रही है। उसके इस बयान पर उसे सबक सिखाया जाएगा।

इतना ही नहीं एक गौ सेवक ने तो यह कह दिया कि यादव कुल के कलंक अखिलेश ने अपने पिता का सम्मान नहीं किया तो वह गौ माता का सम्मान किया करेंगे। उन्हें तो सिर्फ सैफई महोत्सव से सुगंध आती है और गौशाला व गौ माता से दुर्गंध आ रही है। उन्हे इस बयान का अंजाम भुगतना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई