अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत

महोबा। कृषि कार्य हेतु सामान लेकर लौट रहे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई है ।शुक्रवार को पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। परिवार में एक साथ दो मौतें हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है तो वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के गांव टिकरी निवासी ब्रजेंद्र कुशवाहा पुत्र जागे कुशवाहा (28) गुरुवार की शाम अपने चचेरे भाई कामता पुत्र पूरन सिंह कुशवाहा (32) के साथ खरेला कस्बा कृषि कार्य हेतु सामान लेने आया था। जहां से रात में घर लौटते समय रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दोनों चचेरे भाई गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया।

जहां झांसी जाते समय कामता की मौत हो गई तो वहीं ब्रजेंद्र ने ग्वालियर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

गांव में शोक की लहर

परिवार में एक साथ दो चचेरे भाइयों की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कामता की तीन संतान हैं जिसमें दो बेटा और एक बेटी है और ब्रजेंद्र अविवाहित था।खरेला थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई