
झांसी। जनपद के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छपार में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना घटी। गांव में खेल रही सात वर्षीय बच्ची सेजल पाल को किसी विषैले जीव ने काट लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन तत्काल उसे मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।
झांसी में दम तोड़ा
मेडिकल कॉलेज में भर्ती सेजल का उपचार किया जा रहा था, लेकिन शुक्रवार सुबह चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
खेत में खेलते समय हुआ हादसा
मृतक बच्ची के पिता छत्रपाल ने बताया कि उनका मकान गांव में खेत के पास ही स्थित है। सेजल गुरुवार को वहीं खेल रही थी, तभी किसी विषैले जीव ने उसे काट लिया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे घबराए परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
परिवार में मचा कोहराम
सेजल कक्षा 2 की छात्रा थी। उसकी दो बहनें और एक भाई भी हैं। बच्ची की असमय मौत से परिवार गहरे सदमे में है। गांव के लोग भी इस घटना से दुखी हैं और परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। रिपोर्ट आने के बाद ही विषैले जीव की पहचान हो सकेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है।