
बांदा। चेक बाउंस का मामला अभियुक्त के गले की फांस बनता जा रहा है। बीते चार सालों से लंबित मामले में अब आरोपी के घर कुर्की की नौबत आ गई है। पुलिस ने डुग्गी पिटवा कर आरोपी के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की।
विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत से अब शहर कोतवाली के मनोहरी गंज मोहल्ला निवासी अतुल कुमार पुत्र महावीर के खिलाफ 82 की कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं। न्यायलय के आदेश पर शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक संजीव चौबे ने दलबल के साथ मोहल्ले में पहुंच कर डुग्गी पिटवाई और नियमानुसार उद्घोषणा करते हुए गवाहों के समक्ष आरोपी के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी है।
बता दें की आरोपी अतुल कुमार के खिलाफ वर्ष 2021 में चेक बाउंस का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन आरोपी कई बार वारंट जारी होने के बाद अदालत में हाजिर नहीं हुआ और न ही अपना पक्ष रखा। बताया है कि आरोपी शीघ्र ही अदालत में हाजिर नहीं हुआ तो कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।