क्या चेपॉक में RCB के पास CSK को हराने का मौका है? हेड-टू-हेड रिकॉर्ड से जानें दोनों टीमों की ताकत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने सीजन की शानदार शुरुआत करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को मात दी। आज, चेपॉक में इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

चलिए, इस मुकाबले के बारे में जानते हैं कि कौन सी टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। आंकड़े बताते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं, जिनमें से चेन्नई ने 21 बार आरसीबी को हराया है, जबकि आरसीबी को महज 11 मैचों में ही जीत मिली है।

चेपॉक में खेले गए मैचों में सीएसके को हराना आरसीबी के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। चेन्नई का आरसीबी के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 226 रन रहा है, जबकि आरसीबी का सबसे बड़ा स्कोर 218 रन है।

दोनों टीमों ने इस सीजन में शानदार शुरुआत की। आरसीबी ने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। कोलकाता ने 174 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए आरसीबी ने 16.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं, सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए, जिसे चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर पूरा किया।

अब देखना यह होगा कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में आरसीबी को हराकर अपनी जीत की लकीर को बरकरार रख पाएगी, या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु चेपॉक में सीएसके को मात देने में सफल होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई