
Weather Update: मार्च अभी खत्म नहीं हुआ है और दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. तेज धूप और बढ़ते तापमान के चलते राजधानी और आसपास के इलाकों में मई जैसी तपिश महसूस की जा रही है. इस सप्ताह लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जिससे लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस हफ्ते गर्मी और ज्यादा सताने वाली है. 30 मार्च तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि मार्च के अंत तक तापमान 2-3 डिग्री और बढ़ सकता है. उन्होंने कहा, “हमारे पूर्वानुमान के अनुसार इस गर्मी के सीजन में अधिकतम तापमान औसत से ज्यादा रहेगा. लू की संख्या भी सामान्य से अधिक हो सकती है.”
कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग ने गुरुवार को कुछ राहत की खबर दी है. अगले तीन दिनों तक दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है. इसके अलावा, शुक्रवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. लेकिन 30 मार्च के बाद एक बार फिर तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है, जिससे गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.
पिछले साल भीषण गर्मी का रहा रिकॉर्ड
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल भारत में असाधारण रूप से भीषण गर्मी पड़ी थी. उस दौरान देशभर में 536 दिन लू वाले दर्ज किए गए, जो पिछले 14 वर्षों में सबसे ज्यादा थे. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सबसे लंबे और गर्म लू अवधि के दौरान भारत में 41,789 संदिग्ध लू के मामले सामने आए और 143 लोगों की मौत हुई थी.