बांदा: नए वित्तीय वर्ष के लिए 6096.50 लाख रुपये के बजट को मिली मंजूरी

  • डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड की 79वीं वार्षिक बैठक आयोजित

बांदा। डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक की 79वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक आर्य कन्या इंटर कालेज सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत 6096.50 लाख रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया। इसे सर्व सम्मत से प्रतिनिधियों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में मुख्य अतिथि एवं प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने बैंक की विगत चार वर्षों की आर्थिक स्थिति पर संतोष व्यक्त किया और सभी प्रस्तावों को सर्व सम्मत से स्वीकार किए जाने पर बैंक के कार्यों की सराहना की। उन्होंने इस कार्य के लिए बी पैक्स के सचिव, सभापतियों व विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पुरस्कृत किए जाने की परंपरा को अच्छा बताते हुए उन्हे बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किए जाने का उदाहरण बताया।

इसी प्रकार से जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा बैंक के कार्यों की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए गए। इसके पूर्व बैठक की अध्यक्षता कर रहे बैंक के सभापति पंकज अग्रवाल के निर्देश पर बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी जगदीश चंद्रा ने बैंक की विगत चार वर्षों की आर्थिक स्थिति प्रस्तुत की और आगामी वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया जिसे सर्व सम्मत से प्रतिनिधियों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।

इस दौरान सभापति पंकज अग्रवाल ने कहा कि सभी सहकारी समितियों के सभापति व सचिवों के अलावा बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया, ताकि वह अपने कार्यों को और बेहतर ढंग से आगे बढ़ा सके। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, वंदना गुप्ता, बबेरू नगर पंचायत अध्यक्ष डा.विवेकानंद गुप्ता, प्रदीप सिंह उप आयुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता, राजेश कुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम में प्रबंध समिति के संचालक राजेश सिंह, दुर्गेश शुक्ला, चक्रपाणि अवस्थी, राजभूषण द्विवेदी, अजय प्रताप सिंह, रमेश कुमार मिश्रा, राजेश सिंह परिहार, ओमप्रकाश कुशवाहा, अरविंद, उदित नारायण, राजनारायण आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई