बांदा: बीएसए ने चैंपियन छात्राओं व शिक्षिका को किया सम्मानित

  • ट्रैकशूट के साथ खेल सामग्री और योगा मैट की दी सौगात

बांदा। पिछले दिनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 35वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के योगा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली पूर्व माध्यमिक विद्याल कननवारा भाग-2 की चैंपियन छात्राओं व शिक्षिका को बांदा के जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सम्मानित किया। छात्राओं को ट्रैक शूट के साथ खेल सामग्री और योगा मैट तथा प्रशस्ति पत्र देकर पीठ थपथपाई ।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अव्यक्तराम तिवारी ने गुरुवार को बड़ोखर खुर्द ब्लाक अंतर्गत कनवारा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय भाग-2 पहुंचकर राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में योगा प्रतियोगिता की चैंपियन छात्राओं रेशमा, पूजा, संध्या, लक्ष्मी, रुक्मणि, दिव्यांशी और प्रांशी तथा शिक्षिका अंजना को बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर सम्मानित किया।

उन्होंने सभी बालिकाओं के लिए ट्रैकशूट, बैडमिंटन, वलीबाल, शटल कॉक और योगा मैट आदि की किट उपहार स्वरूप प्रदान की। प्रशिक्षिका व सहायक अध्यापिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बीएसए ने विद्यालय की अन्य बालिकाओं को भी पढ़ाई के साथ खेलकूद में बढ़चढ़कर भागीदारी करने को प्रेरित किया। बालिकाओं से पढ़ाई बंद न करने पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापक आशुतोष त्रिपाठी, परिचारक प्रमोद सिंह के रसोइया राधा देवी और चुनिया की प्रशंसा की। विद्यालय की बालिकाओं ने बीएसए को स्वनिर्मित स्मृति चिन्ह दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई