
- मौके पर पहुंचे राज्यमंत्री सुरेश राही
लहरपुर-सीतापुर। कोतवाली इलाके लहरपुर के अंतर्गत भदफर चौकी क्षेत्र के ग्राम रुकनापुर के मजरा काशीडीह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात कारणों के चलते चलते भीषण आग लग गई। जिसके चलते लगभग एक दर्जन मकान आग से प्रभावित हो गए। आग से अनुमानित 50 लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है। घटना के बाद चारों ओर चीख पुकार मच गई। तेज हवा चलने के कारण आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया।
बताते चलें लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काशी डीह मजरा रुकनापुर मरसंडा ब्लॉक बेहटा में दोपहर बारह बजे विपिन, पप्पू, अवधेश पुत्रगण रामसनेही के कारखाने में आग लग गई। जिसमें उनका एक ट्रैक्टर दो मोटरसाइकिल एक ट्राली एक आटा चक्की एक गेहूं की मशीन जलकर राख हो गई। साथ ही साथ उनकी पटरा बल्ली की दुकान का सारा सामान जल गया। चटख धूप में तेज हवा का साथ पाकर धू धू कर जली आग ने विकराल रूप धर लिया। गांव के एक समूचे हिस्से में विनाश लीला मचाते हुए आग ने दयावती, कमल, छोटेलाल, नीरज, प्रेम, आनंद प्रकाश, राम सहाय, रामबोली, बंसी, छत्रपाल राम लखन के मकानों को भी जलाकर राख कर दिया।
जिसमें प्रेम के छप्परनुमा घर में साथी मजदूरों को देने के लिए रखी 3 लाख की नगदी भी जलकर स्वाहा हो गई। राम लखन के घर में रखे 29000 रुपये भी जल गए। छोटेलाल के प्रधानमंत्री आवास के मिले 40000 रु भी भी जल कर राख हो गए। आग लगने की सूचना गाँव वालों ने लहरपुर थाने पर दी। घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड व 108 एम्बुलेंस को दी गई। लहरपुर में फायर सर्विस की गाड़ी नहीं थी जो सीतापुर से आयी जिसके बाद दमकल विभाग लहरपुर कोतवाली पुलिस, भदफर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग की चपेट से कोई जनहानि नहीं हुई है।
हरगांव विकास खण्ड में कार्यक्रम के दौरान उक्त अग्निकांड की सूचना पाकर राज्य मंत्री सुरेश राही तुरंत मौके पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने अग्निकांड पीड़ितों को तुरंत राहत प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने मौके पर ही उप जिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम व अन्य राजस्व विभाग के अधिकारियों को बुलाकर अग्नि पीड़ितों को सरकारी स्तर से हर सम्भव मदद दिलाने के लिए कहा। कोतवाल लहरपुर विजयेंन्द्र सिंह, प्रधान उमेश जायसवाल, कमलेश वर्मा प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख, पवन गिरी आदि लोग मौजूद रहे।