
- विधायक ज्ञान तिवारी एवं एसपी चक्रेश मिश्र ने सेउता व थानगांव में नवनिर्मित पुलिस चौकियों का फीता किया लोकार्पण
सेउता-सीतापुर। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र ने संयुक्त रूप से विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बाद थाना रेउसा अंतर्गत सेउता में नवनिर्मित पुलिस चौकी के भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद जन चौपाल का आयोजन किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा सेउता में पुलिस चौकी भवन के लोकार्पण के बाद थाना थानगांव क्षेत्र की हलीमनगर पुलिस चौकी के भवन का भी लोकार्पण किया।
ग्राम स्तरीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से संवाद करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस चौकी की स्थापना से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, शांति व्यवस्था बनाये रखने, अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने में सहूलियत रहेगी। पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों इटौरी, कोड़री, ईरापुर सुतौली, चन्द्रसेनी, पतरासा, सुपौली, मोहाला, खानपुर, बरी, सिकौहा, मानपुर सिकरी व सेउता आदि के नागरिकों को अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए सुदूर थाने तक दौड़ भाग से भी मुक्ति मिलेगी।
साथ ही क्षेत्र में किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना पर पुलिस भी यथासमय मौके पर पहुँच सकती है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि आप लोग समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखें और अफवाहों व भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें व अफवाहें फैलाने वालों पर नजर रखें,समय रहते ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को दें जिससे उन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए समाज में आपसी सौहार्द बनाये रखा जा सके।
क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि आज समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है। कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्राधिकारी बिसवां सतीश चन्द्र शुक्ल ने कहा कि सरकार आपके द्वार की मंशा के तहत पुलिस अधीक्षक ने इन चौकियों की स्थापना का निर्णय लिया है। उन्होंने थानाध्यक्ष रेउसा को पुलिस मुखिया की इस मंशा को मूर्त रूप देने के लिए सराहना की। ग्राम प्रधान श्रीमती अनीता ने क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवां टीपी सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मानपुर मुकेश वर्मा, थानाध्यक्ष सकरन नवनीत मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नागेंद्र कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा. अनंत मिश्र, हे.कां. विशाल गौड़, विशेष भाटी, महेंद्र वर्मा, भाजपा किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लोकेश मिश्रा, सत्येंद्र मिश्रा, शिवकुमार गुप्ता, ज्ञानेश शुक्ल, थानाध्यक्ष रेउसा हनुमंत लाल तिवारी ने सभी अगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन संदीप बाजपेई ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा सेउता में पुलिस चौकी भवन के लोकार्पण के बाद थाना थानगांव क्षेत्र की हलीमनगर पुलिस चौकी के भवन का भी लोकार्पण किया।